Facebook par chat kese kare hindi me

आप के लिये जानकारी हिन्दी मे  पोस्ट इस बारे में है कि how we can chat in hindi on facebook सो यह कोई बहुत बड़ी मुश्किल task नहीं है और अब जब smartphones का जमाना है तो कुछ भी मुश्किल नहीं है क्योंकि smartphone के आ जाने के बाद से बहुत सारी चीज़े है जो बदली है और इसी में तकनीक को नए मायने भी मिले है | मुझे एक जुमला याद है जो अभी पिछले दिनों whatsapp पर भी काफी viral हुआ था कि “आज के बच्चे उस संघर्ष को क्या जानते है जब पहले के समय में girlfriend को messege भेजने के समय phone पर O लिखने के लिए भी 6 वाले button को तीन बार दबाना होता था | ” तो ये काफी हद तक सही है क्योंकि आज के समय में काफी किफायती smartphone आ चुके है जो उतने ही पैसे में खरीदे जा सकता है जो किसी well reputated ब्रांड का बार phone का price है |
facebook की अगर बात करें तो मैं आपको बता दूँ चाहे whatsapp या अन्य इंस्टेंट messeging service क्यों न आ गयी हो लेकिन फिर भी बहुत ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि हर कोई सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज के अपने अपने खास feature होते है तो user की जरुरत के अनुसार किसी को कोई भी पसंद आ सकती है |
ऐसे में अगर आप phone पर hindi में टाइप करने की बात करते है तो मैं आपको बता दूँ  google की एक एप्लीकेशन है Google hindi input जिसको आप google के playstore से डाउनलोड कर सकते है और उसके बाद उसे सेटअप करने के लिए phone के Language and input के option में जाकर आप बड़ी आसानी से Google के hindi keyboard को enable कर सकते है |
chat in hindi on facebook
अगर computer पर hindi type करने की बात हो उसके लिए भी आप google से hindi input इंस्टाल कर सकते है और computer या laptop device पर भी बड़ी आसानी से hindi टाइप कर सकते है |  उसके बाद आप mobile या computer किसी भी device पर बड़े आराम से hindi में टाइप कर सकते है और फेसबुक ,whatsapp आदि एप्लीकेशन पर बड़े आराम से hindi यानि के हमारी मातृभाषा में बतिया सकते है |

Comments