आधार कार्ड का स्टेट्स कैसे जाने

आधार कार्ड का स्टेट्स कैसे जाने

(Check Aadhar Card Status)
जाने अपना आधार कार्ड स्टेट्स

आधार कार्ड आज के दिन में बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट हैं, इसका प्रयोग हर सरकारी काम में करा जाता हैं. आधार कार्ड का आवेदन भरने के बाद कई बार आधार कार्ड हमारे पास समय पर नहीं पहुंचता, इसी के लिए आप दिए गए तरीके को प्रयोग में लेकर अपने आधार कार्ड का स्टेट्स जान सकते हैं।

UIDAI ने इसे काफी अजीब से बना दिया की ये आम लोगो को ढूंढने में थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं कई बार, लेकिन हम आपके लिए आसान स तरीका हिन्दी में बता रहे हैं जिसको USE में लेके आप अपना आधार कार्ड स्टेट्स (AADHAR CARD STATUS) आसानी से जान सकेंगे।

आधार कार्ड स्टेट्स जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का प्रयोग करे :

सबसे पहले आधार की इस वेबसाइट पर जाए : यहाँ क्लिक करे
यहाँ पर दिए हुए खण्ड में एनरोलमेंट आई-डी (ENROLMENT ID) में अपने एनरोलमेंट आई डी भरे।
उसी के अगले खण्ड में दिए हुए तारीख और समय डाले
फिर आसान से दिए हुए सेक्युरिटी कोड (SECURITY CODE) को डाले।
यह सब भरने के बाद नीचे दिए हुए बटन -> चेक स्टेट्स (CHECK STATUS) पर क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद आपको आपके आधार कार्ड का स्टेट्स पता लग जाएगा।
ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका :

ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ जावे  : https://eaadhaar.uidai.gov.in/
Select appropriate option, “Enrollment Id” OR “Aadhaar“, under “I have:“
दिए गए खण्ड में अपना पूरा नाम भरें
फिर अपना पिन कोड भरें
उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड जो प्रदर्शित हो रहा वो  भरें और “Get OTP” बटन पर क्लिक करें
वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेज दिए जाएगा।
आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए “Enter OTP” बॉक्स में भरें और “Validate and Download” पर क्लिक करें
अब आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालिए।
अब आपके पास आपका इ-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं
अगर आपके पास स्लिप नहीं हैं तो ये करे:

अगर आपने आपकी आधार कार्ड की स्लिप कही खो दी हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों से आपकी आधार कार्ड का नंबर या आधार कार्ड का एनरोलमेंट आईडी जान सकते हैं जान सकते हैं :

सबसे पहले यहाँ क्लिक करें: https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
“You want to receive your lost:” में से “Aadhaar No (UID)” या “Enrolment No (EID)” विकल्प चुने
दिए गये गए खण्ड में अपना पूरा नाम भरें
फिर अपना पिन कोड भरें
उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और “Get OTP” बटन पर क्लिक करें
वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए बॉक्स में भरें
“Verify OTP” पर क्लिक करें
आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर “Aadhaar No (UID)” या “Enrolment No (EID)” भेजा जायेगा
अगर आप ये करने के बाद भी मुशिक्ल हो रही हैं तो कृपिया नीचे कमेंट करे हमारे कस्टमर सेवा वाले लोग आपकी मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे।

डाउनलोड करे आधार कार्ड (यहाँ क्लिक करे)

Comments

Popular Posts